संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति हब (National SC-ST Hub) एवं डीआईसीसीआई (DICCI) के संयुक्त तत्वावधान में आज आगरा में Vendor Development Program का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आगरा नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उद्घाटन सत्र में श्री रवि ओरान (मैनेजर, NSSH, नई दिल्ली), श्री कुनवर शशांक (अध्यक्ष, North India, DICCI), श्री नायपाल सिंह (सहायक निदेशक, MSME-DFO, आगरा), श्री अनुज कुमार (संयुक्त आयुक्त उद्योग, DIC, आगरा), श्री रंजीत कुमार (निदेशक, DC Handicrafts), श्री ऋषिकेश बनर्जी (लौड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, केनरा बैंक) तथा श्री सचिन राजपाल (प्रिंसिपल डायरेक्टर, PPDC, आगरा) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में IOCL, GAIL, NPCIL, Power Grid, Indian Railways, MSME-DFO, DIC, PPDC, Canara Bank, DC Handicrafts, PNB, GeM, TReDS, RUDSETI एवं NSIC जैसी संस्थाओं की सक्रिय सहभागिता रही। तकनीकी सत्र में विशेषज्ञों ने उद्यमिता विकास, सरकारी खरीद नीति, GeM Portal, TReDS Platform, Credit Facilitation और Skill Upgradation जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उद्यमियों को सरकारी उपक्रमों और वित्तीय संस्थानों से जोड़ना तथा उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनाना रहा।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं गंगा इवेंट कम्पनी द्वारा की गईं तथा संचालन कرتार सिंह जगवाल ने किया।