संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौ सेवक मित्र मण्डल की ओर से वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन गोशाला में गौमाता के लिए दिव्य छप्पन भोग सजाया गया। कार्यक्रम में गौ पूजन, श्रृंगार और पुष्पमालाओं से अलंकरण कर गौमाता की विशेष आरती की गई।

संस्था के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि “गौ सेवा ही सच्ची सेवा है। गौ माता की एक परिक्रमा लगाने से गिरिराज धरण की परिक्रमा से भी अधिक पुण्य प्राप्त होता है।” उन्होंने बताया कि संस्था पिछले 12 वर्षों से हर रविवार को नियमित रूप से गौसेवा कर रही है।
संस्था के सदस्य अविनाश राणा ने बताया कि इस बार गौमाता के छप्पन भोग में 112 प्रकार के व्यंजन शामिल किए गए जिनमें सब्जियां, फल, गुड़, खल, चोकर, हरा चारा, दाल की चुनी, मिष्ठान, नमकीन, ब्रेड मखाने आदि सम्मिलित थे।
भक्तों ने गौमाता का पूजन कर परिक्रमा की और गौवंश संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर अंकित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मुकुंद बंसल, अमित अग्रवाल, अमित गुप्ता, संजीव गुप्ता, गौरव मित्तल, विवेक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल सहित अनेक गौसेवक उपस्थित रहे।