संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापार्क/वैशाली
वहीं जहां अगल-बगल नदियों तालाबों में पानी है वहां लोग घाट बना रहे हैं. ताकि छठ बरतिया को पूजा करने में परेशानी नहीं हो. जहां नदी तालाब नहीं है वहां घर के बगल में गड्ढे की खुदाई कर छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है।

वहीं राजस्व कर्मचारी अमित कुमार रंजन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बाकरपुर पोखर, रानी पोखर ,सरसई पोखर ,जाफर पट्टी पोखर आदि को खतरनाक पोखर घोषित किया गया है .जहां गोताखोरों ,आपदा मित्र, विकास मित्र ससमय तैनात रहेंगे .एवं सभी पोखरों में नाव एवं नाविक की भी व्यवस्था की गई है. ताकि कोई भी अनहोनी होने पर तुरंत उसे बचाया जा सके. वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में नदी तालाब में बने घाटों की सफाई प्रखंड प्रशासन द्वारा नहीं कराए जाने पर लोगों ने झोभ व्यक्त किया है .तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह से मांग किया कि शीघ्र इन सभी घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था प्रखंड प्रशासन की ओर से किया जाए. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुर्य प्रताप सिंह से पूछे जाने पर बताया कि सभी पंचायत में जहां भी पोखर तालाब में घाट का निर्माण हुआ है ।

सभी की सफाई की जाएगी. पंचायतो में स्वच्छता अभियान में लगे स्वच्छता कर्मी को निर्देश दिया गया है कि कल से सभी पंचायत में बने घाटों पर जाकर साफ सफाई करें तथा घाटो को स्वच्छता प्रदान करें।