आगरा। किड्ज़ वनस्थली पब्लिक स्कूल में 15 अक्टूबर 2025 को दिवाली के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता सत्यव्रत मुद्गल, प्रदेश मंत्री वीरेंद्र कुमार मित्तल (बीजेपी), निर्देशक सूरज तिवारी, मिग्फ्रे ग्रुप डायरेक्टर मनीष कुमार मित्तल, स्कूल चेयरपर्सन डॉ. रीना जालान, डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा, प्रिंसिपल सुनैना नाथ सहित विद्यालय परिवार के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और मिग्फ्रे संस्थापक की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। प्लेग्रुप से लेकर यूकेजी तक के बच्चों ने राम और सीता का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘सिया के राम’, ‘सरस्वती वंदना’ और स्वागत गीतों की सुंदर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
प्रदेश मंत्री वीरेंद्र मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि, “दिवाली प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है। हमें इस अवसर पर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।”
मनीष मित्तल ने बच्चों को पुरस्कार देकर दिवाली को पर्यावरण के अनुकूल मनाने का संदेश दिया।
अभिनेता सत्यव्रत मुद्गल ने कहा, “यह विद्यालय बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है, और इस तरह के आयोजनों से बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का अवसर मिलता है।”
विद्यालय चेयरपर्सन रीना जालान और डायरेक्टर स्वाति चंद्रा ने सभी मेहमानों को अल्पाहार कराया और कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को मंच मिलता है और उनमें आत्मविश्वास विकसित होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों – विशाल, पायल, रश्मि, अनिता, पुष्पा, दीपिका, वर्षा, राधा, सोनम, खुशबू, सीमा, कीर्ति, कुमकुम, गुंजन, अंजू, रिया, दीक्षा – का विशेष योगदान रहा।