संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
शिकारपुर थाना कांड संख्या 924/25 दिनांक 19 /9 /25 धारा 103(1) 238/ 3( 5) बी एन एस के अप्राथमिकी अभियुक्त सुधीर कुमार पांडेय उर्फ आदित्य पांडेय पे. स्व अनिल पांडेय सा पांडेय टोला वार्ड 22 थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया, को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जेपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ तिवारी हत्याकांड में अपना दोष स्वीकार करते हुए बताया है कि 18/9/25 की रात्रि में ये (सुधीर पांडेय) तथा छोटू दुबे मृतक सौरभ तिवारी को उसके बहन घर से बुलाए। ये(सुधीर पाण्डेय), छोटू दुबे के साथ भरत राम एवं अमन सराफ भी था।सभी व्यक्ति घटनास्थल सुनसान जगहहोने के कारण रात्रि में घटना स्थल पर ही शराब पी रहे थे। उसी क्रम में अचानक मृतक सौरभ तिवारी और इनके ( सुधीर पांडेय) के बीच पारिवारिक बात को लेकर वाद-विवाद होने लगा। ये (सुधीर पांडेय)एवं मृतक सौरभ तिवारी आक्रोशित होकर झगड़ने लगे। चूंकि छोटू दुबे मेरा अच्छा दोस्त है इसलिए छोटू दुबे साथ दिया एवं सौरभ तिवारी को पकड़ लिया। ये सौरभ तिवारी को बुरी तरह से चाकू से मार मार कर जख्मी कर दिया जिससे सौरभ तिवारी का घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गया। घटना एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को घटनास्थल पर ही छोड़ कर सभी स्कॉर्पियो गाड़ी से वहां से भाग गए।

घटना में प्रयुक्त चाकू घटना स्थल के पास ही खेत में फेक दिए थे। हमारे बताए अनुसार पुलीस द्वारा घटना कारीत चाकू को बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी
1. सुधीर पांडेय उर्फ आदित्य पांडेय पिता स्वर्गीय अनिल पांडेय ग्राम पांडे टोला वार्ड नंबर-22 नरकियागंज थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।