संवाददाता सुशील चंद्र । थाना बसई अरेला के गुर्जा फ्लू गावँ में मिट्टी का अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने 8 वर्षीय बालक रवि कुमार पुत्र गिरीश सिंह को शौच को जाते वक्त अपनी चपेट में ले लिया जिससे बालक को गंभीर चोटें आईं हैं।

बालक को गंभीर हालत में आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। विदित हो कि तहसील बाह क्षेत्र में मिट्टी और रेत का अवैध खनन माफियाओं द्वारा धडल्ले से किया जा रहा है । पिछले दिनों भी बाह क्षेत्र के होलीपुरा के बीहड़ में और सिधावली में यमुना नदी से अवैध खनन की खबरें मीडिया में आयी थीं ।

लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासन अवैध खनन के मामले में आँखों पर पट्टी बांधकर बैठा हुआ है।आज भी एक अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।देखने वाली बात यह है कि क्या प्रशासन अवैध खनन के मामले पर कोई एक्शन लेगा या फिर ऐसे ही चलता रहेगा।