🇮🇳 पश्चिम चंपारण में देशभक्ति की गूंज! 79वां स्वतंत्रता दिवस महाराजा स्टेडियम, बेतिया में धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी मंत्री शश जनक राम ने तिरंगा फहराकर वीर सपूतों को नमन किया। #SwatantrataDiwas #WestChamparan #Betiya #Tiranga #15August2025 #Deshbhakti
संवाददाता : मोहन सिंह
बेतिया/पश्चिम चंपारण – पश्चिम चंपारण जिले में गुरुवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिले के कोने-कोने में तिरंगा आन-बान-शान से लहराया। मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम, बेतिया में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के माननीय मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री शश जनक राम ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।

मंत्री शश जनक राम ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ और पश्चिम चंपारण वह ऐतिहासिक धरती है, जहां से स्वतंत्रता संग्राम की गूंज देशभर में फैली। अगस्त 1942 में महात्मा गांधी के “करो या मरो” आंदोलन के तहत 24 अगस्त को बेतिया में लगभग 10,000 निहत्थे प्रदर्शनकारियों ने “भारत छोड़ो” का नारा बुलंद किया था। उन्होंने इस अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, नगर निगम आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, चंपारण रेंज के डीआईजी हरि किशोर राय, और अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार सहित जिले के सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराया और सलामी दी।
जिले के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों, कॉलेजों और स्कूलों में भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल रहे। पूरा जिला देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।