संवाददाता रणवीर सिंह : बाह आगरा की गोपाल पुरा गांव के किसान मुरारीलाल कुशवाह की पुत्री कुमारी मनीषा ने एक फिर से बाह क्षेत्र का सिल्वर मेडल लेकर नाम किया रोशन । आज 35 वी नेशनल चेम्पियन शिप
अंडर 20 गर्ल्स 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेंडल 6 नवंबर को बुधवार को गोमूत्र विजय बाडा आंध्र प्रदेश में खेले गए रेस में सिल्वर मेडल लेकर बाह तहसील आगरा का किया
नाम रोशन और इनडियन कैंप पटियाला में इंटर नेशनल ट्रेनिग के लिए हुआ चयन। यह जान कारी खिलाड़ी मनीषा कुशवाह के कोच ,अल्पेश गुर्जर ने बधाई दी है। चैंपियनशिप में नाम रोशन करने
पर मनीषा के गांव गोपाल पुरा भदरौली में सभी ग्रामीणों ने उनके घर पर जाकर पिता मुरारी लाल को दी बहुत- बहुत बधाई ।