Breaking News

22 वें तीर्थंकर भगवान नेमी नाथ की जन्मस्थली भूमि शोरी पुर बटेश्वर आगरा में 6 वां आचार्य पदा रोहण दिवस समारोह का आयोजन

संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर के 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमी नाथ की जन्मस्थली भूमि शोरी पुर में आज भगवान अजीत नाथ भक्त विधान का एंव 6 वां आचार्य पदा रोहण

दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूम धाम से मनाया गया। रविवार को सुबह 7 बजे दिगम्बर जैन मंदिर बटेश्वर शोरी पुर में पावन मंगलकारी सानिध्य में पूजनीय अधीक्षण ज्ञान उपयोगी आचार्य श्री वसुं नन्दी जी मुनि राज के समक्ष मनाया गया। विधानाचार्य

पडिंत मनोज शास्त्री आहार द्वारा पाठ किया गया । कार्यक्रम के आयोजक धर्म जाग्रत संस्थान शहादरा जोन दिल्ली द्वारा किया गया। कार्यक्रम, ध्वजा रोहण, चित्र अनावरण, पाद पक्षालन।अष्ट द्रव्य गुरु पूजन, पात्र सम्मान, शास्त्र भेट के बाद गुरु वचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आचार्य श्री बसुं नन्दी जी मुनि शोरी पुर अतिसय जैन मंदिर अजीत नाथ भगवान समक्ष प्रवचन प्रस्तुत किए।इस मौके पर अजय जैन ,विनोद जैन, कामता जैन , सचिन जैन , नीरज जैन, मुकेश जैन सहित सभी उपस्थित हुए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स