Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: थाना किठौर पुलिस द्वारा 120 पेटी अवैध शराब के गाड़ी व अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 09 अक्टूबर को थाना किठौर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मेरठ गढ़ रोड शोल्डा मोड़ से समय करीब 04:35 बजे एक अभियुक्त अमित पुत्र नरेश निवासी ग्राम मुरादगांव उर्फ रोशनगढ़ थाना बालैनी जिला बागपत एक गाड़ी कैंटर के साथ जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 46 सी 8061 में लदी हुई 120 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या 421/2021 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार अभियुक्त का नाम कुलदीप। गिरफ्तार करने वाली टीम में। प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर अरविंद मोहन शर्मा, गोपाल चौहान, भुवनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राहुल चौधरी, विकास कुमार, भूपेंद्र कुमार, सुनील कुमार शामिल थे।