मेरठ न्यूज: थाना नौचंदी पुलिस द्वारा 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नौचंदी की अगुवाई में एल ब्लॉक पुलिस चैकी के पास मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से तीन चोरी के वाहन जिनमें एक मोटर साईकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर रंग काला, एक एवीएटर स्कूटर होण्डा कम्पनी का व एक एक्टिवा 5जी स्कूटी ग्रे कलर की बरामद हुई है। चोरों द्वारा बरामदा वाहन थाना लिसाडी गेट व कोतवाली मेरठ क्षेत्र से चोरी किए गए थे, जिनके सम्बंध में सम्बन्धित थानों पर अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी के सम्बंध में थाना नौचंदी पर मुकदमा अपराध संख्या 274/2021 धारा 411,414 पंजीकृत हुआ है।
अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण अभियुक्तगण ने बताया कि हम तीनो वाहन चोरी करते है तथा एक्टिवा हम तीनो ने 25 जून को मौहल्ला सराय वहलीम थाना कोतवाली क्षेत्र में एक घर के बाहर रास्ते से रात के करीब 09:30 बजे चोरी की थी तथा एवीएटर स्कूटर हमने 25 जून की रात को ही करीब 11:00 बजे मौहल्ला श्यामनगर मन्दिर वाली गली थाना लिसाडीगेट क्षेत्र से एक घर के बाहर रास्ते से चोरी की थी तथा यह मोटरसाइकिल हम तीनो ने 25 जून की रात मे ही करीब 11:30 बजे के आसपास मौहल्ला सराय वहलीम थाना कोतवाली क्षेत्र से एक घर के सामने से चोरी की थी। आज हम तीनो इन वाहनो को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश में जा रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने हम तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता जुनैद पुत्र मौहम्मद चाँद निवासी मकान नंबर 258 गली नंबर -04 श्यामनगर थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ। नवेद पुत्र फरीद अहमद निवासी मकान नंबर 854 सराय वहलीम निकट हरिजन चैक थाना कोतवाली जिला मेरठ। इमरान पुत्र मोहम्मद लियाकत निवासी गली नंबर – 04 फूल वाली गली शकूर नगर थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ।
बारामदगी का विवरण मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर रंग काला, एवीएटर स्कूटर होण्डा कम्पनी, एक्टिवा 5G बिना नम्बर रंग ग्रे।