Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

विकास खंड मान्धाता के ग्राम सराय नाहर राय में नव निर्माणाधीन 132 के वी विद्युत उपकेंद्र ,पारेषण लाइन का शिलान्यास प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने किया

संवाददाता गुलाब चंद गौतम :  मान्धाता प्रतापगढ़ ‌में आज विकास खंड मान्धाता के ग्राम सराय नाहर राय में नवनिर्माणाधीन 132 के वी विद्युत उपकेंद्र ,पारेषण लाइन का शिलान्यास प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में इस समय 18 घंटे विद्युत आपूर्ति कर रही है। आगामी दो बर्ष में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति ग्रामीणांचलों में की जाने की योजना बना कर सरकार कर रही है।यह मान्धाता के सौभाग्य का विषय है कि सौ करोड़ रुपए की योजना का शुभारम्भ हो रहा है।

विश्वनाथगंज विधायक डॉ आरके वर्मा ने कहा कि विकास की सभी योजनाएं विधान सभा क्षेत्र में ला रहा हूं। अब विकास के कार्य दिखाई देने लगी है।
इस अवसर पर प्रमुख मान्धाता अजय सिंह, उपजिलाधिकारी सदर वीर पाल सिंह, तहसीलदार सदर मनीष कुमार, भाजपा नेता कुंदन सिंह, दिनेश सिंह, सुशील शर्मा, चंद्रिका प्रसाद सिंह, रामदुलार पटेल, फूल चंद शर्मा, लवकेश गुप्ता, योगेश वर्मा ,एजाज अहमद ,पूर्व प्रधान स इद, मासूक, डा० दिनेश, ब्लाक प्रमुख लक्ष्मण पुर जलील अहमद फुज्जू,प्रया कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स