Breaking Newsआगराउतरप्रदेशकरियर & जॉब
वर्कर ग्रुप ऑफ विलेज द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत

आगरा समाचार : जैतपुरकलां ‘ वर्कर ग्रुप ऑफ विलेज ‘ ग्रुप नंदगवां के द्बारा वर्ष 2019 में ग्राम पंचायत नंदगवां के मेधावी छात्रों को मेडल, ट्राफी और नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी नरेंद्र सिंह भारतीय ने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं ने बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में सहयोग
करने की भी जिम्मेदारी भी ली है। कार्यक्रम में अजय राजपूत, पवन टाईगर, अभयसिंह, घनश्याम भारतीय, मुकेश राजपूत, छोटेलाल लोधी, संदीप बंशल, शिवम
बंशल, रामवीर,आकाश,प्रो महाराजसिंह, सतीश बौद्ध,राजपाल बौद्ध, अजय, आदि लोंगो के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।