मेरठ न्यूज: स्कूल में बच्चो को खाना वितरित किया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
जहा काम धंधा, व्यापार व नौकरी को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में बच्चो की पढ़ाई व उनके खाने पीने का कैसे रखे ध्यान। परेशानियों में घिरे होने के कारण माता पिता बच्चो की पढ़ाई भी सही नहीं करवा पा रहे हैं। और दूसरी तरफ पैसा पास नहीं होने के कारण बच्चो को और परिवार का सही पालन पोषण भी नहीं हो पा रहा है। और पैसे नहीं होने के स्कूल की फीस भी नहीं जा पा रही है। मेरठ शहर के परतापुर क्षेत्र में स्थित सेठ हकीम राम प्रसाद आदर्श स्कूल परतापुर में एक समाज सेवी शोभा शर्मा ने छोटे छोटे बच्चो को अपने पास से पुलाओ बनाकर खिलाया। जिसे देखकर बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। स्कूल के आ पास के लोगो ने इनके इस कार्य की सराहना करते हुए इनका धन्यवाद किया। यह महिला आए दिन गरीब बच्चो के लिए कुछ ना कुछ करती रहती है। कभी खाना खिलाना, कॉपी किताब पेंसिल आदि चीजे वितरित करती रहती हैं। ताकि बच्चो को अच्छे से शिक्षा प्राप्त हो सके। शोभा शर्मा जी जगह जगह सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चो का हालचाल पूछने जाती रहती है। और उन बच्चो को शिक्षा से जुड़ी चीजे उपलब्ध करवाती है। यह कार्य इनके द्वारा अकेले ही किया जाता है। और बच्चे भी इनका बहुत आदर सम्मान करते हैं। यह बच्चो में शिक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने हेतु आए दिन प्रतियोगिता भी आयोजित करवाती है।