Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: बेसहारा का सहारा बनी खाकी। नौचंदी थाने एक पहल।

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में कोरोना महामारी के दोरान मेरठ जिले की पुलिस टीम और पुलिस प्रशासन ने गरीब लोगों से लेकर निसहाय लोगों की मदद की है। पुलिस प्रशासन ने एक कोरोना योद्धा की तरह कार्य किया है। अपनी जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ मन से गरीब लौगों की मदद की और भूखे लौगों को खाना खिला कर जिदंगी भर की दुआएँ कमा ली। यह दूआऐं उन लोगों के दिल से निकली है ।जिनके दिलों में जिदंगी भर पुलिस के डंडो का भय भरा हुआ था।आज मेरठ जिले में थाना नौचंदी के दो पुलिसकर्मियों ने सडक़ पे पड़े एक गरीब की हालत देखी तो उनका मन पिघल गया।

Meerut News: Khaki became the support of the destitute. Nauchandi police station an initiative.

उन्होंने उसको उठाया पानी पिलाया और खाना खिलाया। यहां तक.की अपने ही पैसो से उसकी मदद भी की है। ऐसे पुलिस की हमारे देश को बहुत ज्यादा जरूरत है।इस तरह हमारा देश गरीबी मुक्त होगा। जब से कोरोना की वजह लॉक डाउन लगा है। तब से ही हमारी पुलिस एक अच्छे इंसान की भूमिका निभाते हुए। उन लोगो की मदद कर रही है। जिनके पास खाने के लिए रोटी, पहने के लिए कपड़े और रहने के लिए सिर पर छत भी नही है। इनको खाना खिलाने वाला कोई नहीं है। कपड़े देने वाला भी कोई नही है। और तो और गर्मी में बरसात में भी सड़क के किनारे पर ही अपनी जिंदगी काट लेते है। इनकी मदद के लिए आओ चलो हम सब मिलकर इनका साथ दे। ऐसा पुलिस प्रशासन का कहना है।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स