मेरठ न्यूज: प्रविन्द्र हत्याकण्ड का खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में दिनांक 04 अगस्त को वादी संदीप कुमार पुत्र स्व ओमपाल सिंह निवासी ग्राम टीकरी थाना जानी मेरठ के द्वारा अपने भाई प्रविन्द्र उर्फ कलवा पुत्र स्वर्गीय ओमपाल निवासी की 04 अगस्त को समय करीब 05:30 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार व गोली मारकर हत्या करने के सम्बन्ध मे मुकदमा अपराध संख्या 204/21 धारा 302 अज्ञात पंजीकृत कराया गया। हत्याकाण्ड के खुलासे के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जानी व सर्विलान्स टीम गठित कर अज्ञात अपराधी की तलाश प्रारम्भ की गयी। प्रथम दृष्टया प्रकाश मे आया कि गाँव मे तीन अज्ञात लोगों के द्वारा गाँव मे प्रविन्द्र के सम्बन्ध मे पूछा गया था। तथा घटनास्थल के पास भी नम्बरो की लोकेशन प्राप्त होने व नम्बरो की वार्ता मृतक की सास श्रीमती बबली पत्नी वीरेन्द्र निवासी सल्ला खेडी थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर से बराबर वार्ता होने तथा मृतक की सास श्रीमती बबली की मृतक की पत्नी नीतू से भी वार्ता होने पर सीडीआर के अवलोकन से मृतक की पत्नी श्रीमती नीतू से उपरोक्त सम्बन्ध मे पूछा गया तो प्रारम्भ मे मृतक की पत्नी नीतू के द्वारा आनाकानी की लेकिन तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर सख्ती से पूछताछ की गयी। तो मृतक की पत्नी के द्वारा बताया गया कि मृतक प्रविन्द्र भगताई (जादूटोना) का काम करता था जिसका आस पास के गांवो मे भी आना जाना था । जिस कारण कई महिलाओ का उसके पास आना जाना था जिनके मृतक प्रविन्द्र से अवैध सम्बन्ध हो गये थे तथा मृतक अपनी पत्नी के सामने ही उनके साथ सम्बन्ध बनाता था पत्नी नीतू से विडियो बनवाता था। पत्नी नीतू द्वारा विरोध किये जाने पर मृतक अपनी पत्नी नीतू के साथ अमानवीय व्यवहार करता था । मृतक के व्यवहार के कारण मृतक की पत्नी लगभग दो वर्ष पहले मृतक को छोडकर अपने मायके चली गयी थी । जो दो माह पहले ही अपने मायके से मृतक प्रविन्द्र के साथ रहने के लिये आयी थी । लेकिन मृतक के व्यवहार मे कोई परिवर्तन न होने तथा मृतक के द्वारा और अधिक उत्पीडिन से तंग आकर मृतक की पत्नी श्रीमती नीतू के द्वारा अपनी यथास्थिति से अपनी माता श्रीमती बबली को बताई कि मुझे प्रविन्द्र से अपनी जान छुटानी है या तो इसको मरवा दो नही तो मैं अपनी जान दे दूँगी । इस पर श्रीमती बबली द्वारा प्रविन्द्र को मारने की बात रिश्ते के भांजे शुभम तोमर पुत्र ओमपाल निवासी बडका रोड बडौत थाना बडौत जनपद बागपत से एक लाख रुपये मे की गयी है । जिसके सम्बन्ध मे मृतक की सास श्रीमती बबली से पूछताछ की गई। तो श्रीमती बबली द्वारा बताया कि मेरा दामाद मेरी पुत्री के साथ शादी के बाद से ही अमानवीय व्यवहार करता आ रहा है । जिस कारण मेरी बेटी काफी दुखी थी इस कारण मैने अपने दामाद प्रविन्द्र को मरवाने के लिये अपने रिश्ते के भांजे शुभम तोमर पुत्र ओमपाल निवासी बडका रोड बडौत थाना बडौत जनपद बागपत से एक लाख रुपये मे बात की । शुभम ने अपने दो दोस्त आकाश सिंह पुत्र जयवीर सिह, विनीत पुत्र देवसिंह निवासीगण सादतपुर जोनमाना थाना बडौत जिला बागपत के साथ मिलकर हत्या करने की बात की । घटना से पहले शुभम अपने दोस्तो के साथ गाँव टीकरी मे आकर रेकी भी करके गया था । लेकिन अवसर ने मिलने के कारण हत्या नही कर पाये थे तथा मेरी पुत्री नीतू से मिलकर प्रविन्द्र की हत्या का षडयन्त्र कर वापस आये। 04 अगस्त को शुभम अपने साथी आकाश सिहं, विनीत सिंह उपरोक्त के साथ पुनः मेरी बेटी के ससुराल गये और शुभम के द्वारा फोन करने पर मैने अपनी बेटी से पूछ – पूछ कर प्रविन्द्र की लोकेशन शुमभ को बतायी थी । शुभम ने अपने साथियो के साथ मिलकर प्रविन्द्र की हत्या कर दी थी । इस पर शुभम व उसके दोस्त आकाश सिंह व विनीत सिंह से पूछताछ की गयी तो तीनो ने प्रविन्द्र की हत्या एक लाख रुपये मे स्वीकार करते हुये बताया कि पहले हम तीनो लोगो ने बतायी गयी लोकेशन पर शराब पी तथा जब प्रविन्द्र खेत पर आया तो हमने प्रविन्द्र से गाँव नेक जाने का रास्ता पूछने के बहाने उसे पहले गोली मारी । फिर उस पर चाकू से प्रहार किया । घटना करने के बाद हम लोग अपने गाँव चले गये थे ।
बरामदगी का विवरण
एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर। गिरफ्तारशुदा का नाम पता नीतू पत्नी प्रविन्द्र निवासी टीकरी थाना जानी जनपद मेरठ, बबली पत्नी वीरेन्द्र निवासी सल्ला खेडी थाना तितावी मुजफ्फरनगर, शुभम पुत्र ओमपाल निवासी बडका रोड इदारा मस्जिद के पास थाना बडौत जनपद बागपत, आकाश सिंह पुत्र जयवीर सिह निवासी सादतपुर जोनमाना थाना बडौत जिला बागपत, विनीत पुत्र देवसिंह निवासी सादतपुर जोनमाना थाना बडौत जिला बागपत।