मेरठ न्यूज: नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में कोरोना के दौरान मंगलवार को नगर निगम प्रशासन द्वारा बेगमपुल रोड इविज चौराहे पर विशेष सफाई अभियान एवं सेनेटाइजेशन कराया गया। नगर निगम की टीम द्वारा रोड के आसपास की गलियों समेत प्रमुख बाजार, कंटेनमेंट जोन एवं ग्रामीण इलाकों में सफाई कराई गई। साथ ही सेनेटाइजेशन, फॉगिंग एवं एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराया गया।बता दें कि कोरोना साथ ही नगर के प्रमुख नालों को भी साफ कराया जा रहा है। ताकि मानसून के दौरान शहर में जलभराव की स्थिति न हो। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया। सफाई अभियान के तहत जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, नालों में जमा सिल्ट को निकलवाया गया। साथ ही टैंकर, जेटिंग मशीन, हैंड स्प्रे मशीन से सेनेटाइजेशन कराया गया। नगर निगम द्वारा कोवीड 19 के चलते सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए। जगह जगह नाले नालिया आदि की सफाई शुरू कर दी है। ओर नगर निगम की गाड़ी सड़क के किनारे पर से मिट्टी हटाने का काम शुरू हो गया है।