Meerut News: QRT team is taking special training in repo.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ की विशेष क्यूआरटी टीम ले रही रेपो में विशेष प्रशिक्षण। मेरठ की शान्ति व्यवस्था एंव सम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए व साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा एक विशेष क्यूआरटी टीम बनायी गयी है, जिनको सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक चन्द्र यादव के निर्देशन में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस टीम को पन्द्रह दिवस का प्रशिक्षण पुलिस लाईन मेरठ में दंगा नियंत्रण, दंगा उपकरण, आंसू गैस, टीयर गैस गन की ट्रेनिंग दी जा चुकी है । इसके उपरान्त इस टीम को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय आरएएफ से अनुमति लेकर देश के एक मात्र एंव सर्वश्रेष्ठ पब्लिक ऑर्डर प्रशिक्षण केन्द्र रेपो मे 02 सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस प्रशिक्षण केन्द्र में इस टीम को दंगा नियंत्रण के तरीके जैसे लाठी ड्रील, बलवा ड्रील इत्यादि के साथ – साथ ही दंगा नियंत्रण उपकरण जैसेः- एन्टी रायट गन, गैस गन, मल्टी बैरल लांचर वजा इत्यादि को चलाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा । इसके साथ इस टीम के साथ ही 02 ड्रोन भी उडते रहेगें । यह विशेष दल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश से किसी भी कानून एवं शान्ति व्यवस्था से निपटने के लिए तैनात किया जायेगा।