मेरठ न्यूज: ऐतिहासिक मतदान कर प्रत्याशियो को रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाने की अपील की।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियो ने जीत हासिल करने का बिगुल बजा रखा है। चारो ओर फूल ही फूल दिखाई दे रहा है। प्रतियाशियो द्वारा चारो ओर राम नाम का उदघोष गूंज रहा है। बीजेपी द्वारा नारा लगाया जा रहा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लायेगे। इस नारे के साथ पश्चिमी यूपी की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करी जा रही है। जनता को संबोधित करते हुए कहा जा रहा है कि अभी तक सरकार ने जो आपके लिए किया है। अभी की बार सरकार बनने पर इससे भी ज्यादा आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बीजेपी का नारा है की हर घर में शिक्षा, राशन, बिजली, पानी, नौकरी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी, मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, पूर्व विधायक, वार्ड अध्यक्ष, अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।