मेरठ न्यूज: अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा 05 जून को उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार अपनी टीम वेदप्रकाश, राहुल कुमार, मनीष कुमार द्वारा समय 10:15 बजे सिवालखास से भवी मार्ग पर गस्त करते समय सुशील प्रधान की बैठक के पास से अभियुक्त सुमित पुत्र बिजेन्द्र निवासी खानपुर थाना जानी जनपद मेरठ को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर जिन्दा के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त सुमित उपरोक्त के विरुद्व थाना जानी पर मुकदमा अपराध संख्या 130/2021 धारा 3/25 आयुद्व अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्त सुमित को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरणः-
सुमित पुत्र बिजेन्द्र निवासी खानपुर थाना जानी जनपद मेरठ
बरामदगी अभियुक्तः- एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर जिन्दा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ, वीरेन्द्र कुमार थाना जानी मेरठ, वेदप्रकाश थाना जानी मेरठ।