आगराउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत
बाह आगरा वायरल पीड़ित गांव में डॉक्टरों ने कैंप लगाकर किया दवा का वितरण

संवाददाता रनवीर सिंह : गांव गोहरा रनुपुरा भटपुरा में बीमारी खांसी बुखार बॉयरल गांव में फैलने से डाक्टरों ने जाकर मरीजों को केम्प लगाकर दबा बितरण की।
बाह गोहरा ,रनुपुरा और भटपुरा वायरल का प्रकोप जोरों पर है। गांव में प्रत्येक परिवार में कोई न कोई सदस्य वायरल से पीड़ित है।