Breaking Newsआगराउत्तराखण्ड

दादा साहब मानिक चंद जाटव वीर जी की 122 वी जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन

आगरा उत्तर प्रदेश : आगरा में विगत वर्षों की भांति इस बार भी जाटव शब्द के जन्म दाता पूर्व लोकसभा सांसद ( प्रथम लोकसभा) परम श्रद्धेय दादा साहब मानिक चंद जाटव वीर जी की 122 वी जयंती के शुअवसर पर युवा जाटव महापंचायत एवं डॉ मानिक

चंद जाटव वीर जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में एक भव्य शोभायात्रा जिसमे में लगभग एक दर्जन झांकी के साथ बेंड आदि शामिल थीं बहुत ही धूमधाम से निकाली गई ।शोभायात्रा एम0सी0वीर हायर

सेकेंडरी स्कूल खतैना से प्रारंभ हुई होकर जगदीशपुरा , बोदला मारुति स्टेट चौराहा , प्रकाश नगर, साकेत कोलोनी, लोहामंडी, होती हुई खतैना बौद्ध विहार पर पहुंची ।

शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेस व MC वीर बिद्यालय के वर्तमान अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह पूर्व डिप्टी डायरेक्टर(बेसिक शिक्षा) ने संयुक्त रूप में किया ।

शोभायात्रा का समापन संस्था के अध्यक्ष शांति प्रसाद सम्राट व संचालन महासचिव राजकुमार सिंह एडवोकेट, ने किया शोभायात्रा में प्रमुख रूप से शशि पाल सागर,मुकेश सेहरा,ब्रजेश कुमार अम्बेश, गोपाल कौशल, किशन बिहारी,अनुपम किशोर एडवोकेट, सतीश सागर, सतीश मुखिया राकेशकुमार,ओमप्रकाश कैम, राजेन्द्र कुमार एडवोकेट , एम0चंद्रा एडवोकेट, डॉ0 दिलीप कुमार, शिवनरायन सेहराआदि ने भाग लिया ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स