डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र राज रत्न अंबेडकर जी का भीमराव अंबेडकर समाज एकता संस्थान द्वारा सोच बदलो समाज बदलो ,मजदूरी छोड़ो व्यापार करो जागरूकता मेला 2019 में शिरकत
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद :डॉ भीमराव अंबेडकर समाज एकता संस्थान व्यापार मेला 12 दिसंबर 2019, सोच बदलो समाज बदलो मजदूरी छोड़ो व्यापार करो जागरूकता मेला 2019 का आयोजन आगरा के पंचशील महाविद्यालय रोहता ग्वालियर रोड आगरा में आयोजित किया गया ।
व्यापार मेला 2019 ऐतिहासिक मेला बन गया क्योंकि इस मौके पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के पौत्र माननीय राज रत्न अंबेडकर जी
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। राज रत्न जी ने अपने भाषण के माध्यम से बाबा साहेब द्वारा आर्थिक क्षेत्र में किए गए कार्यों निर्देशों पर व्याख्यान दिया। उनका एक एक शब्द समाज को जागृत करने के मील का पत्थर बनेगा। राज रत्न अंबेडकर जी ने बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर के जीवन की कठिनाइयों पर प्रकाश डालते हुए समाज को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित किया । राजरत्न अंबेडकर जी के द्वारा बहुजन समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
राजरत्न अंबेडकर जी ने यह स्पष्ट शब्दों में कहा किस समाज का उत्थान तभी होगा जब हम समाज के लोगों को आर्थिक क्षेत्र में स्वरोजगार के प्रति भी लोगों ने जागरूकता पैदा होगी ।
उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज के लिए कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और खुद का विश्वविद्यालय खोलना होगा , जिससे हम समाज के बच्चों को अपने द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार समाज के महापुरुषों तथा आर्थिक क्रांति के क्षेत्र की शिक्षा के प्रति उन्मुख कर सकें। हमें अपने खुद के प्रोडक्ट बनाने होंगे और मार्केटिंग के लिए उसे अपने लोगों के बीच लाना होगा अपनी व्यापार के क्षेत्र में पहचान बनानी होगी । जिससे व्यापार को सही दिशा निर्देश मिलेगा। राजनीतिक क्रांति के साथ हमें
आर्थिक क्रांति के दौर में प्रवेश करना होगा। यह तभी समाज के लोगों सोच बदलेगी और लोग मजदूरी छोड़कर व्यापार के अग्रसारित होंगे। इसके लिए अपने समाज के दुकानदारों की पहचान कर उनका सम्मान करना होगा और व्यापार के प्रति जनजागृति पैदा करनी होगी। इस व्यापार मेले में एम एस एम ई सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के सहायक निदेशक नेपाल सिंह ने छोटे-बड़े उद्योग को कैसे किया जाए एवं एमएसएमई द्वारा अनुदान और प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में सविस्तार से प्रकाश डाला तथा भारत सरकार द्वारा संचालित एमएसएमई के द्वारा छोटे व्यापार को कैसे किया जाए के लिए भारत सरकार की नीतियों को स्पष्ट किया।