Breaking Newsअध्यात्मउतरप्रदेशप्रतापगढ़

जनपद प्रतापगढ़ गोवंश व गौ माता के शव मांधाता के रजवहा में आने से जन असंतोष

संवाददाता गुलाब चन्द्र गौतम जनपद प्रतापगढ मान्धाता में देश व प्रदेश की सरकार भले ही किसान हित में काम करें लेकिन प्रतापगढ़ जिले के अफसर सरकार के आदेश को मानने में हिला हवाली करते हैं । इसका जीता जागता उदाहरण हैं प्रतापगढ रजवाहा में गोवंश का शव कुत्ते चीथ रहें हैं ।मामला कोतवाली

मानधाता के बसुपुर गांव में पहलवान के थान के पास पुल का है पुरानी कहावत है कि जब जिम्मेदार ही गोवंश एवं गौ माता की अनदेखी करेंगे तो इतने गौ बंश के शव कहां से मानधाता मे रजवहा में आ रहें हैं । अभी हाल में ही मानधाता क्षेत्र के हर्षपुर गांव की विश्वनाथ गंज रजवहा मे 4 गो बंश व गौ के शव को कुत्ते चीथ चीथ कर खा रहे थे । सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये गोवंश व गौ माता के शव मांधाता क्षेत्र में ही क्यों अधिक संख्या में देखे जा रहे हैं कहीं

ना कहीं मामला अति संदिग्ध है यह जांच का विषय है. भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री राम कृपाल बब्बू पानडे ने कहा कि जिलाधिकारी प्रतापगढ इस मामले की जाचं कराए .ये गोबंश अथवा गौ के शव मानधाता क्षेत्र मे ही देखे जा रहें हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स