Breaking Newsउतरप्रदेशतीर ए नज़र
जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली मानधाता क्षेत्र के किसानों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमे के समर्थन में आया किसान यूनियन
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली मानधाता क्षेत्र के किसानों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमे के समर्थन में आया किसान यूनियन यदि मुकदमा वापस न हुआ तो बजा देंगे ईट से ईट उक्त बातें किसान यूनियन अंबावता ग्रुप के जिला प्रभारी जलालुद्दीन ने कही जिला प्रशासन द्वारा छुट्टा गोवंश
की निगरानी के लिए जिन को सौंपी थी जिम्मेदारी वह निकले गैर जिम्मेदार किसान आजिज आकर ब्लॉक मुख्यालय में छुट्टा जानवरों को किया था ब्लॉक के अंदर यदि जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते तो ना होती यह घटना , जलालुद्दीन का कहना है की सरकार द्वारा लापरवाही हो रही है यदि यही व्यवस्था रही तो किसान यूनियन के नेता करेंगे धरना प्रदर्शन ।