संवाददाता गुलाब चंद गौतम : प्रतापगढ छुट्टा जानवर से मान्धाता क्षेत्र के किसान त्रस्त सरकार द्वारा अधिकृत जमीन दवरिया बरा बना छुट्टा जानवरों का गढ.पुरातत्व विभाग के कब्जे में है दवरिया बरा

इसी के बगल मे हैं पशु हॉस्पिटल । खुले आसमान के नीचे भटक रहे गोबंश एवं गौ माता मानधता बिकास खंड मे है 101 ग्राम पंचायत। दो गौ संरक्षण केंद्र है संचालित 1.पूरे मोतीलाल 2.सहेरूआ दोनों केन्द्र में है एक एक शेड छमता से अधिक रखे गये है गोबंश

मानधता ब्लॉक में है । 13 न्याय पंचायत बृहद गौ संरक्षण केंद्र नदारद क्षेत्र के प्रधान नहीं कर रहे हैं सहयोग। मुख्यमंत्री का आदेश नहीं मानते क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि मानधता क्षेत्र के किसानों का बुरा हाल जिम्मेदार बने अन्जान कैसे सुधरे हालात क्षेत्र के किसानों मे त्राहि त्राहि ।