Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश
आजमगढ़ : अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का कई गांवों में लगा कैंप

संवाददाता- नूर मोहम्मद
बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान कैंप माइक्रोप्लान को तैयार कर क्षेत्र के बिलारी, मुंडेरा, गजईपुर, छितौनी,रामपुर खास, गोरहरपुर, गनपतपुर, अतरौलिया पुरवा, ध्यानीपुर को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है तथा एएनएम , डाटा फीडर,आशा संगिनी, चिकित्सकों के साथ टीकाकरण शुरू किया गया।
सुबह से ही सभी ग्रामीण प्रमुख सेंटरों पर टीकाकरण के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगने लगी जिसकी वजह से सेंटरों पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई ।
टीकाकरण स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा कही कही सुरक्षाकर्मी लगाए जाने के बावजूद भी लोगों ने जमकर उत्पात मचाया साथ ही साथ हल्ला बोलते हुए टीकाकरण अभियान को काफी देर तक प्रभावित किया। सभी प्रमुख सेंटरों पर महिलाओं और लड़कियों की लंबी कतारें देखने को मिली।