फ़िल्म व्हाइट टाइगर की शूटिंग यमुना किनारे बसे गांव रंजीत पुरागांव में, अभिनेता राजकुमार राव अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को देखने उमड़ी भीड़
संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ नगरी बटेश्वर के यमुना किनारे बने गांव रंजीत पुरागांव फ़िल्म निर्माताओं को भाने लगा धर्म इतिहास और संस्क्रति नगरी बटेश्वर में फ़िल्म व्हाइट टाइगर की शूटिंग के बाद फिरोजाबाद जिले के यमुना किनारे बसे गांव रंजीत पुरागांव में फ़िल्म के निर्देशक मुगल देवड़ा और
निर्माता रमन भरानी अपनी सभी यूनिट के साथ सातवें दिन से चल रही शूटिंग और अंतिम दिन की शूटिंग गांव में शूटिंग हुई । शूटिंग देखने को लोग अपने अपने घर की छतपर चढ़ कर शूटिंग का आनन्द लेते दिखाई दिए । कैमरों की करिश्मा देख कर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती रही। यह फ़िल्म अरविंद अडिगा के
उपन्यास द व्हाइट टाइगर पर आधारित फिल्म है। इस फ़िल्म में प्रेम हत्या धोखा सब कुछ दिखा जा रहा है । यह एक चाय बेचने वाले व्यक्ति की असाधरण कहानी पर फ़िल्म की कहानी है । फ़िल्म के कलाकार राज कुमार राव, और हीरोइन प्रियंका चोपड़ा है।