हॉली बुड की फ़िल्म व्हाइट टाइगर की शूटिंग की देखने उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाली कमान
संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर आज दूसरे दिन की फ़िल्म शूटिंग में हॉली बुड की फ़िल्म व्हाइट टाइगर की शूटिंग के निर्माता रमन भरानी और निर्देशक मुगल देवड़ा ने बताया कि एक गांव के दो सगे भाई है बलराम ओर सालिगराम जो गरीव परिवार से है । एकदिन दोनों भाई गांव छोड़ कर अमीर बनने
के लिए शहर के लिए जाने को तैयारी करते है , अचानक दोनों भाईयों के पिता का देहांत होजाता है , कुछ दिन बाद यमुना घाट बटेश्वर रानी घाट पर फूल
लेकर यमुना में प्रभावित करने के लिए आते हैं।उसी घाट पर फ़िल्म के विदेशी कला कर हीरोइन ग्रेसली और हीरो अक्रोन देव दोनों आपस मे योगाशन शुरू करते है ,भीड़ के चलते डारेक्टर को बार- बार सीन
कट से करने से परे शानी का सामना करना पड़ा और तुरन्त बाह पुलिस और चौकी बटेश्वर योगेश कुमार ने जाकर भीड़ को जाकर हटाया और सीन ओके होते
ही शूटिंग खत्म करके यमुना पार बसे भरतार गांव फ़िल्म यूनिट प्रस्थान कर गई। फ़िल्म की शूटिंग देखने को क्षेत्रीय लोगों की रही भीड़।