सदर प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव समाचार, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नीरज त्रिपाठी की प्रतिक्रिया
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : 248 सदर प्रतापगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नीरज त्रिपाठी जिस तरह गंभीर विषयों पर खुलकर चुनाव लड़ रहे है ।बोल रहे है मौजूदा सरकार में अभी तक गऊमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित नही किया दुर्भाग्यपूर्ण इस सरकार में खुलकर लूट हत्त्याये हो रही है पूरे उत्तरप्रदेश में अभी तक सब से ज्यादा खुलेआम ब्राह्मणों की हत्त्या हुई यह बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण इस सरकार में अभी तक किसानों के खेत खलिहान को छुट्टा जानवरो का खुली छूट फसल को बर्बाद करने का कार्य कर रहे हैं।
वही कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि पूरे शहर प्रतापगढ़ की सड़कें गढ्ढो में तब्दील ग्रामीण अंचलों में जनता शाम को अंधेरा होने के पहले लोग दहशत में चले जाते है कहीं लूट न हो जाय यह है सदर विधानसभा की दुर्दशा इसी मुद्दे पर कांग्रेस के डॉ नीरज त्रिपाठी ने बेबाक बातचीत किये.