संवाददाता संजय कुमार : शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवंतनगर इटावा में चैस प्रतियोगिता का आयोजन।महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी अजय बघेल जी दो टीमों के बीच खेल हुआ फाइनल मुकाबला राशिद एवं शिवम के बीच हुआ यह मुकाबला बराबर रहा।सभी चैस खिलाड़ियों को महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने बधाई दी।इस अवसर पर श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री राजू सागर, श्री समीउल,श्री फिरोज उपस्थित रहे।