शिक्षित एंव बेरोज गार युवाओं का सोमवार को दिपावली मिलन समारोह का आयोजन
संवाददाता रनवीर सिंह : फरेरा गांव में कोचिंग सेवा संस्था द्वारा फरेरा नाका पर शिक्षित एंव बेरोज गार युवाओं का सोमवार को दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रोज गार एंव वेरोजगार
युवा साथियों ने दीपावली मिलन समारोह में सभी बुद्ध जीवी लोगों ने हिस्सा लिया। और सामाजिक कार्य युवाओं को बढ़ चढ़ कर आगे आने के लिये हौसला बढ़ाया। और शिक्षा कोलेकर मिलन समारोह में सभी
युवाओं और बुद्ध जीवी वर्ग माहानभावों का अधिक तरह शिक्षा पर फोकस रहा ।प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिये टेस्ट
का आयोजन एंव काउन्सलिंग कराना।आज के परिप्रेक्ष्य में समाज की सामाजिक शैक्षिक आर्थिक एंव राजनीतिक स्थिति पर चर्चा आने वाले समय मे समाज की कैसी हो इस के लिये ठोस कदम एंव कार्य योजना पर क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया । सेवा मन्च सभी की भावनाओं की कद्र कर सभी साथ
लेकर युवा वर्ग को ऊर्जावान बनाने में सहयोग करना ।आफ पर सभी को फोकस किया गया। आये हुए सभी बुद्ध जीबी युवाओं को दीपावली की मिलन समारोह में आये हुए युवा वर्ग को मिठाई खिलाकर दीपावली की इस मिलन समारोह में सभीको हार्दिक शुभ कामनाएं दी।और आये दीपावली मिलन समारोह में शिक्षित पढ़े लिखे बुद्ध जीवियों ने अपने अपने विचार रख कर शिक्षा पर जोर दिया।सेवा संस्था के सभी युवा ओं ने दीपावली मिलन समारोह में पधारे हुए सभी का किया स्वागत।