विंध्य क्षेत्र के लाल वीर सपूत देश की आन बान शान स्वाभिमान अखिलेश भैया जी के श्रद्धांजलि एवम कैंडल जलाकर युवाओं ने किया नमन
संवाददाता सर्वेश शर्मा रीवा : विंध्य क्षेत्र के लाल वीर सपूत भारत माता की आन बान शान स्वाभिमान अखिलेश भैया जी के श्रद्धांजलि एवम कैंडल जलाकर युवाओं ने किया नमन । इस दौरान कई सामाजिक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं
कार्यकर्ता एवं युवा सभी लोग मौजूद रहे श्रद्धांजलि अवसर पर देखा गया विन्ध्य क्षेत्र के युवाओ का देश प्रेम निष्ठा भावना हर नागरिक की यह भावना अपने आप मे देश की भक्ति को बयां करती है इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे युवा एकता
परिषद के संरक्षक पंडित सचिन शर्मा सूर्या विन्ध्य की बघेली को नई दिशा देने वाले उमेश मिश्रा जी माने जाने शायर सिद्धार्थ श्रीवास्तव जी महमूदपुर सरपंच कमलेश पटेल जी युवा एकता परिषद के जिला संयोजक विकास अग्निहोत्री जी और युवा एकता परिषद की जिला प्रवक्ता रिया पांडे जी एवं दिखा युवाओं का हुजूम तथा सभी युवाओं ने मिलकर श्रद्धा पूर्वक अखिलेश भैया जी को किया श्रद्धांजलि अर्पित की ।