Breaking Newsआगराउतरप्रदेशविधि जगतस्वास्थ्य एवं विधि जगत
राजीव गाँधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन संस्था द्वारा वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता चलाया अभियान
संवाददाता कुलदीप : जैतपुर कस्बा आगरा में राजीव गाँधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन संस्था द्वारा वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
RGCSM केंद्र पर कस्बा के मेक डिफरेन्स सोसाइटी और राजीव गाँधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के
संस्थापक द्वारा बच्चों को पटाखों को न् चलाने का संकल्प दिलाया गया और उन्हें पटाखों से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को भी पटाखों से वातावरण पर पड़ने वाले प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त करने के
लिए प्रेरित किया गया जिसमें कई बच्चों ने उत्तम विचार प्रस्तुत किये ।
संस्था के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में बैग वितरित किए गए।