Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
मेक डिफरेन्स सोसायटी द्वारा दीपावली बच्चों को बाँटी मिठाइयाँ
संवाददाता सुशील चंद्र : डिफरेन्स सोसायटी द्वारा बच्चों को बाँटी गयी मिठाइयाँ। कस्बा बाह क्षेत्र के जैतपुर में दिवाली के अवसर पर मेक डिफरेन्स सोसाइटी द्वारा संचालित किए जा रहे निःशुल्क विद्यालय नदगवां और गढ़ी रम्पुरा गॉंवों में अध्ययन करने वाले गरीब बच्चों को मिठाइयाँ वितरित की गईं।
मिठाइयों को पाकर गरीब और बेसहारा बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिली।
कार्यक्रम में आशुतोष जैन,पंकज भदौरिया, बाबू गुप्ता,मनीष शर्मा,राजीव योगी,विनोदकार्यक्रम में आशुतोष जैन,पंकज भदौरिया, बाबू गुप्ता,मनीष
शर्मा,राजीव योगी,विनोद सावरिया,विशाल जैन,ऋषि सिंह,अजय कुशवाह और इनकी समस्त टीम उपस्थित रही। सावरिया,विशाल जैन,ऋषि सिंह,अजय कुशवाह और इनकी समस्त टीम उपस्थित रही।