संवाददाता रनवीर सिंह : माथुर वैश्य महिला मंडल जरार की मासिक बैठक 2 अक्टूबर 2019 दिन बुधवार को अध्यक्ष सुमन प्रहलाद कुमार गुप्ता के निज निवास पर आयोजित हुई बैठक का शुभारंभ इस
बंदना एवं संकल्प गान से हुआ बैठक की अध्यक्षता बैठक की अध्यक्षता सुमन प्रहलाद कुमार गुप्ता ने की नव दुर्गा के उपलक्ष में सुंदरकांड का पाठ किया एवं बहनों ने मां की भेटें गाय बीसीजी की विजेता श्रीमती राधा विनोद कुमार गुप्ता रहे अध्यक्ष जी ने सभी बहनों को दुर्गा अष्टमी दशहरा करवा चौथ एवं दीपावली की शुभकामना दी 2 अक्टूबर पर गांधीजी के बारे में भी बताया सभी बहने लाल साड़ी पहनकर आएं बैठक में शशि गुप्ता सत्यवती ज्योति गुप्ता राधा कपिल गुप्ता राधा निलेश गुप्ता कमलेश गुप्ता संगीता गुप्ता सपना गुप्ता रेशम देवी माया देवी सीमा कविता पिंकी राधा मुन्नी सुंदर वाला सर्वेश गुप्ता ममता रितेश मृदुला गुप्ता आशा गुप्ता नीलम गुप्ता राधा राजकुमार गुप्ता आज बहनों की उपस्थिति सराहनीय रहे अगली बैठक 3 नवंबर दिन रविवार को शशि गुप्ता किए निज निवास पर होना तय हुई अंत में सुमन जी ने सब बहनों स्वल्पाहार कराया एवं गिफ्ट दिया अंत में सब बहनों ने जय माता दी बोल पर बैठक का समापन किया अध्यक्ष सुमन प्रहलाद कुमार गुप्ता मंत्री शशि भूपेंद्र कुमार गुप्ता