
संवाददाता गुलाबचंद चंद गौतम प्रतापगढ़ : बुद्धिस्ट फाउण्डेशन फेडरेशन एंव चलो गॉव की ओर ग्रुप के तत्वाधान में प्रतापगढ़ जिले के पट्टी विधानसभा के तिवारीपुर (पुरेखिरोधर) गांव मे “मा. गुलाब गौतम जी द्वारा आयोजित कैडर कैंप में उपस्थित जनसमूह
को14अक्टूबर को प्रतापगढ़ में होने वाले धम्म यात्रा एवम् नशा उन्मूलन अभियान के प्रति जागरूक करते के डी गौतम तथा साथ में बहुत ही सम्मानित साथी
मा. सुरेन्द्र प्रताप (जिला अध्यक्ष, चलो गांव की ओर ग्रुप एव बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन ) मा. इंजिनियर संजय बौद्ध मा. रामकुमार सरोज मा. सचिन बौद्ध ऊर्फ बल्ले ने भी अपने ओजश्वी विचार विचार रखे इस
अवसर पर सम्मानित साथी मा अंकित राव मा. प्रमोद गौतम मा. प्रदीप गौतम मा. रामसूरत मा सुरेन्द्र गौतम मा. कृष्णा गौतम मा. अमित राव घनश्याम अजय गौतम संदीप कुमार रविन्द्र कुमार राहुल गौतम चमनलाल अजय गौतम सूरज गौतम महेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे I