बटेश्वर में बिहारी जी मंदिर पर बाह में माथुर वैश्य महिला मंडल द्वारा मासिक बैठक का आयो जन

संवाददाता रनवीर सिंह बटेश्वर।बाह में आज रविवार को बिहारी जी मंदिर पर बाह में माथुर वैश्य महिला मंडल दुआरा मासिक बैठक का आयो जन किया गया आयोजन में श्रीकृष्ण छठी बड़ी ही धूमधाम से से बाह के बिहारी जी मंदिर में श्रीकृष्ण छठी उत्सव मनाया गया जिसमें जिसमे महिला मंडल की पद
अधिकारियों ने ओर बाह के चेयरमैन सुनील बाबू एडवोकेट।अनुज गुप्ता सन्तोष गुप्ता।रमेश गुप्ता।स्वतन्त्र गिदोलियाजी उपस्थित रहे कार्य क्रम की शुरू बात राधा झांकी पर दीप प्रज्वलित कर प्रस्तुति की गई।कार्य क्रम का संचालन अध्यक्षत काँमना गुप्ता ने की।कार्य क्रम नृत्य कुमारी भूमिका गुप्ता और वेषणी गुप्ता वर्षा गुप्ता ने एक से एक बढ़ कर नृत्य किया।
बाह महिला मंडल की तरफ से बाहर से आये सभी अतिथियों का कर्षण प्रतिमा देकर सम्मान किया गया।फतेहाबाद महिला मंडल की सभी सदस्य मौजूद रही जिसमे अनिता ,सीमा ,रेनू ,मंजू, शांति कमला,
अंजिनी,कविता कुष्म ऊषा,कल्पना सहित सभी सेवादल की छात्राएं मोके पर रही। मंत्राणी अनीता रमेशचंद सहित सभी बाह महिला मंडल की बहिनों की उपस्थित रहीं।