Breaking Newsआगराउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
बटेश्वर आगरा में संतों के बीच चले लाठी-डंडे, दिव्यांग संत के पिटाई
संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में रविवार को सुबह 9 बजे किसी बात को लेकर चले लाठी डंडे बीच बचाव कर रहे सन्त भोला गिरी हुए घायल घटना सुबह 9 रविवार को सन्त लालाराम पुत्र मनीराम निवासी गोपाल पूरा कमतरी बाह से सन्त ऊदल बाबा निवासी विक्रम लड़ाई कुछ बात को लेकर दोनों सन्तों की आपस मे मार पीट होने लगी दोनों पैरों से दिव्यांग सन्त लाला राम को पिटता देख मौके पर मौजूद सन्तों ने किया बीच बचाव जिसमें कुछ सन्त हुए घायल। सन्त लाला राम ने बटेश्वर चौकी पर सन्त ऊदल के खिलाप दी तहरीर।