Breaking Newsउतरप्रदेशतीर ए नज़रत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ मान्धाता में जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही का मानधाता क्षेत्र में औचक निरीक्षण निरीक्षण से अफरातफरी का माहौल

संवाददाता गुलाब चंद गौतम : मान्धाता में जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही का मांधाता क्षेत्र में औचक निरीक्षण । निरीक्षण से अफरातफरी का माहौल । बीआरसी मांधाता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मांधाता
ब्लॉक मांधाता माडल स्कूल मांधाता का निरीक्षण किया । बच्चों की कम संख्या पर नाराज डीएम एक सप्ताह में बच्चों की संख्या बढाऐ नहीं तो होगा
तबादला। इस मौके पर अफरा तफरी मची रही लोग एक दूसरे से फोन के माध्यम से जानकारी लेते रहे ।
जिलाधिकारी की बडी र्कायवाही ब्लॉक मांधाता मे बिनोद कुमार पत्रवाहक को निलंबित करने का आदेश तीन का बेतन रोकने का फरमान ।