Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
पट्टी प्रतापगढ़ में दिव्यांग सफाई कर्मी की प्रधानपति ने किया पिटाई, सफाई कर्मियों ने दिया ब्लॉक परिसर में धरना
संवाददाता गुलाब चंद गौतम : पट्टी प्रतापगढ़ प्रधानपति रंजन त्रिपाठी क़ी गुंडागर्दी आई सामने । घटना दिनांक 24-10-2019 की
विकलांग सफ़ाईकर्मी लालचन्द गौड़ को पीट कर किया घायल के बाद सफाईकर्मी हुए लामबंद ।
सफाईकर्मियों नें ब्लाक परिसर में दिया धरना क़ी कार्यवाई क़ी मांग प्रधानपति रजन त्रिपाठी नें अपने साथी मोहम्मद अजीज निवासी गजरिया के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम । पट्टी थाने के ब्लाक बाबा बेलखरनाथ धाम के सांगापट्टी राजस्व गाँव के मिसरौली क़ी घटना विकलांग सफाईकर्मी लालचंद गौड़ नें दी थाने में तहरीर पुलिस सत्यता की जांच अभी तक नहीं कर पायी है I