दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मेघा पी.टी. एम
संवाददाता अरविन्द सागर : मेघा पी.टी. एम
दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 19 अक्टूबर 2019 को दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों मे मेघा पी.टी. एम दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसौदिया जी के आदेश अनुसार सभी स्कूलों बड़े उत्साह के साथ सभी प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने अभिवावकों का अपने अपने स्कूल स्वागत किया चाय बिस्कुट का भी इन्तजाम किया और अध्यापकों ने बच्चों के माता पिता को बिठाकर बच्चों की। पढ़ाई के बारे बताया
और आगे पेपरों की। तेयारी कैसे करनी हे पेरेन्स को समय समय पर विधालय आने को कहा जिससे अध्यापकों अभिवावकों मे तालमेल रहे बच्चों के बारे पता चलता रहे अभिवावकों से बात की। संवाददाता अरविन्द सागर ने मेघा पी.टी. एम में कैसा लगता तो
बताया जब से आम आदमी पार्टी सरकार आई हे तभी से मेघा पी.टी. एम चालू हुई हे पहले कोई नहीं जानता था । तभी से गरीबों के बच्चों को अच्छी पढ़ाई होने लगी हे दिल्ली के सरकारी स्कूलों मे प्राइवेट स्कूलों से
अच्छे परीक्षा परिणाम आने लगे प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों की। मेहनत रंग ला रही है। अध्यापकों ने कितने से लाइब्रेरी की सजावट की और बहुत मेहनत कर रहे हें बच्चों की ,पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रहे है । मन लगाकर क्लासों पूरा ध्यान दे रहे हें जिससे परीक्षा परिणाम अच्छा और आये अध्यापक – अध्यापिका जी जान से लगे हुए हें बच्चों को कोर्स पूरा करा रहे हें कोई कमी ना रह जाये ।
अभिवावकों ने बताया दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूल अस्पताल चमका दिए स्कूलों मे स्मार्ट क्लास बनाऐ सभी क्लासों कैमरे लगाये जा रहे है ,लाइटें पंखों हमेशा सभी क्लासों मे समस्या दूर की।