Breaking Newsअध्यात्मआगराउतरप्रदेशपर्यटन
तीर्थ धाम बटेश्वर बन रहा सात समंदर पार 21 देशों के सैलानियों के आकर्षण का केंद्र
संवाददाता रणवीर सिंह : तीर्थ धाम बटेश्वर में गुरुवार को पूस माह की पूर्णमा को सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलाल महादेब की पूजा अर्चना एंव महिला श्रद्धालुओं ने गौरा- पार्वती महादेव पर सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु की पूजा अर्चना।
बटेश्वर में सात समंदर पार श्रद्धालुओं ने पर्यटन अस्थल बटेश्वर आगरा में भारी संख्या में आज देखेंगे।
विदेशी सैलानियों ने बटेश्वर के मंत्रियों का निरीक्षण किया तथा ऐतिहासिक दृष्टिकोण से मंदिर के बारे में जानने का प्रयास किया।
सैलानियों ने बटेश्वर के मंदिरों को अपने कैमरा में कैद किया ।