Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ में आवारा पशुओं से तंग आकर ग्रामीणों ने पशुओं को किया मांधाता ब्लॉक में बंद आवारा पशु खेती को पहुंचा रहे हैं नुकसान
संवाददाता गुलाबचंद गौतम :जनपद प्रतापगढ़ में आवारा पशुओं से तंग आकर ग्रामीणों ने पशुओं को किया मांधाता ब्लॉक में बंद आवारा पशु खेती को पहुंचा रहे हैं नुकसान ।
ग्रामीणों ने मांधाता ब्लॉक में पशुओं को किया बंद सहमें अधिकारी परिसर में मौजूद है लगभग 100 से ज्यादा पशु ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ ऐतिहासिक स्थल दवरिया बरा को आवारा पशु पहुंचा रहे हैं नुकसान । सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन कर
रहे हैं, ग्रामीण किसान सरकार के खिलाफ कर रहे हैं जमकर नारेबाजी ।ब्लॉक के अन्दर इधर उधर भाग रहे कर्मचारी I