Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र के बासूपुर गाँव का कब्रिस्तान बना भुखमरी गायों और गौ वंशों का अड्डा
संवाददाता गुलाबचंद गौतम :मान्धाता क्षेत्र के बासूपुर गाँव मे कब्रिस्तान के अन्दर लगभग 50 की संख्या मे गाय और गौ वंश दो महीने से भूखे-प्यासे उस कब्रिस्तान मे बेहाल है उनको कब्रिस्तान मे चारो
तरफ से जकड़ दिया गया है ब्लाक महासचिव भारतीय किसान यूनियन राम सजीवन विश्वकर्मा ने कहा की प्रशासनिक अधिकारियो को गौशाला की व्यवस्था के प्रति उदासीनता है गौ रक्षा के प्रति
सरकार और प्रशासन की नजर धूमिल हो गई है, गाँव के समस्त लोग मिलकर अपने खेतों की सुरक्षा करते हुए रात दिन कष्टों को झेल रहे हैं वही बासूपुर मे ही पहलवान बीर बाबा थान के समीप पुल के नीचे दो गायों का शव मिला यही गौ वंश का शव कुछ दिन पहले हरखपुर गाँव माईनर मे मिला था कहीं गौ तस्करी और गौ हत्त्या की ओर इशारा तो नही कर रहा है इतनी घटना मान्धाता मे कहाँ से आ रही हैं इतने गौ वंश के शव ।