संवाददाता गुलाब चंद गौतम : एक नई पहल नई किरण नई सोंच चलो गांव की ओर के अंतर्गत
दिनांक 12 नवम्बर 2019 को चलो गांव की ओर ग्रुप एवम् बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन बीएफएफ के तहत जिला प्रयागराज के विधानसभा सोरांव के ग्रामसभा कोरसर में सम्मानित साथी नन्दलाल प्रधान एवम् के एन वर्मा द्वारा आयोजित कैडर कैंप में उपस्थित
जनसमूह को जिला प्रयागराज के गोहरी गांव में होने वाले धम्म सम्मेलन की तैयारी एवम् प्रतापगढ़ में होने वाले नशा उन्मूलन रथयात्रा तथा नशाखोरी के विरूद्ध आंदोलन के लिए जागरूक करते केडी गौतम और साथ में सम्मानित साथी मंजीत कनौजिया भी अपने ओजश्वी विचार रखे इस अवसर पर रामप्रसाद ,
जिला अध्यक्ष बीएफएफ प्रयागराज, सुधीर गौतम ,मंजीत कनौजिया नन्दलाल प्रधान के एन वर्मा , विकास गौतम , प्रकाश चंद्र , उदयराज संदीप , गोलू , विनोद , लालचन्द्र , राजेश , रवि , तेजप्रताप ,दीपक नरायन आदि मुख्य् रूप से उपस्थित रहे