चलो गांव की ओर ग्रुप एवम् बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन बीएफएफ का प्रयागराज के विधानसभा सोरांव के रविदास धर्मशाला पड़िला एवम् ग्रामसभा गोहरी में कैडर कैंप
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : एक नई पहल नई किरण नई सोंच चलो गांव की ओर के तत्वाधान में आज दिनांक 10 नवम्बर 2019 को चलो गांव की ओर ग्रुप एवम् बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन बीएफएफ के तहत प्रत्येक माह के दूसरे रविवार के
क्रम में जिला प्रयागराज के विधानसभा सोरांव के रविदास धर्मशाला पड़िला एवम् ग्रामसभा गोहरी में कैडर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जनसमूह को प्रयागराज के गोहरी गांव में होने वाले
धम्म सम्मेलन की तैयारी एवम् प्रतापगढ़ में होने वाले नशा उन्मूलन रथयात्रा तथा नशाखोरी के विरुद्ध आंदोलन के लिए जागरूक करते केडी गौतम और साथ में सम्मानित साथी इंजिनियर संजय बौद्ध , दिनेश गौतम मा ओमप्रकाश , रमेश चंद्र गौतम ,
मंजीत कनौजिया ने भी अपने क्रन्तिकारी विचार रखे । इस अवसर पर जिला अध्यछ रामप्रसाद जिला उपाध्यछ कृष्ण कुमार जिला महासचिव अमित गौतम मा मुकेश गौतम मा जितेंद्र गौतम मा अमरचंद्र शोभित साहब के भतीज पिंटू गौतम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।