भैया दूज पर दिल्ली केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा : आज से डीटीसी बसों में महिलाओं का सफर फ्री

संवाददाता अरविन्द सागर :दिल्ली में मिलेगी देश के दूसरे राज्यों से तीन गुना ज्यादा न्यूनतम मजदूरी अरविन्द केजरीवाल ।नई दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा बढाने के प्रति बद्ध हैं इसके तहत 29 अक्टूबर तक दिल्ली की सभी बसों में मार्शलों संख्या बढा कर 13 हजार कर दी जायेगी, जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो । पहले 3400 थी वहीं दूसरी तरफ मुख्य मंत्री केजरीवाल जी ने दिल्ली वासियों को न्यूनतम आय को लेकर बड़ी घोषणा की जो दिल्ली में आज से 14842 होगी।आर्थिक मंदी से निपटने के लिए दिल्ली के कर्मचारियों को मिनिमम वेज 4628 देने की घोषणा की और केजरीवाल ने कहा देश के
अन्य राज्यों में न्यूनतम वेतन वेज 4628 है , जबकि दिल्ली का 14842 हे देश से तीन गुना अधिक है , और मुख्य मंत्री केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा दिल्ली की दो करोड़ जनता मेरा परिवार है, इसके कारण में दिल्ली का बड़ा बेटा हूँ बडे बेटे का फर्ज हे दो सौ युनिट फ्री बिजली देना दिल्ली के दो सौ करोड़ लोगों की हर समस्या को सुनना मेरा फर्ज है, बडे बुजुर्गों एवं माताओ बहनों को तीर्थ यात्रा कराना मेरा कर्तव्य है मैं दिल्ली की जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दूंगा । 29 अक्टूबर भाई दूज से भारत में पहली बार किसी राज्य में सरकारी बसों में महिलाओं का सफर होगा मुफ़्त दिल्ली जनता में बेहद खुशी का माहौल दिल्ली की। जनता कह रही केजरीवाल सरकार अपने सभी वादे पूरे कर रही है।