Breaking Newsआगराउतरप्रदेशदेश
कांशी राम साहब की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन
आगरा समाचार : कांशी राम साहब की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन ।जैतपुर कला में बसपा के संस्थापक मान्यवर कांसीराम साहब की 13 वे परिनिर्वाण दिवस पर श्रधंजलि अर्पित कर संघोस्थि का आयोजन किया गया । जिसमें उनके जीवन परिचय व सामाजिक आंदोलन पर प्रकाश डाला गया
जिसमें उपस्थित सभी लोगो ने सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने पर प्रकाश डालते हुए बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ आदि पर विशेष चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय रतन सिंह नेता जी ने की और संचालन राजपाल बौद्ध जी ने किया कार्यक्रम में ,रामनिवास जी,राजेन्द्र सिंह, नरेंद्र कौशल,अभय सिंह,सतीश बौद्ध,सौर्य गौतम,सीटू, अनुज खैर, नीरज हिमकर, ,कुलदीप, रविशेंकी,बाबू भैया, मनोज प्रेस
रामसनेही दरोगा जी, कुलदीप, मनोज ,बिजेंद्र सिंह
आदि लोग उपस्थित रहे