Breaking Newsदेशमध्यप्रदेशरीवा
एक शाम रीवा के लाल वीर शहीद अखिलेश के नाम नागरिक मंच द्वारा एक शाम रीवा के लाल अखिलेश पटेल के नाम
संवाददाता सर्वेश शर्मा : नागरिक मंच द्वारा एक शाम रीवा के लाल अखिलेश पटेल के नाम श्रद्धांजलि अर्पण एवं कैंडल मार्च युवा एकता परिषद बजरंग दल महाकाल सेवा संस्थान पंडित सचिन शर्मा सूर्य के नेतृत्व में रखा गया है ।
रविवार को सिरमौर चौराहे पर आयोजित होगा शहीद अखिलेश पटेल का श्रद्धांजलि अर्पण एवं कैंडल मार्च कार्यक्रम रीवा, युवा एकता परिषद की अगुवाई में दर्जन भर सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में नागरिक मंच द्वारा रीवा के लाल वीर शहीद अखिलेश पटेल जी को रविवार दिनांक 17-11-2019 को शायं 4:30 बजे सिरमौर चौराहा में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी जाएगी , जिसमें रीवा जिले के सभी समाज व सभी धर्म के लोग शामिल होंगे । नागरिक मंच ने समस्त राष्ट्र प्रेमियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है ।